Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsमारुति सुजुकी रिवॉर्ड्सः उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय व्यापक लॉयल्टी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम

मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्सः उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय व्यापक लॉयल्टी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम

कानपुर,मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज एक विशिष्ट लॉयल्टी प्रोग्राम- मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स लॉन्च किया है। अपनी तरह का अनूठा यह लॉयल्टी प्रोग्राम एरिना, नेक्सा एवं ट्रू वैल्यू आउटलेट्स से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल्स ग्राहकों को लाभान्वित करेगा।
मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स एक व्यापक कार्यक्रम है, कार, सर्विस, मारूति बीमा ,कार पार्ट और एक्सेसरीज़, ग्राहक रेफरल्स और कंपनी के साथ कई अन्य ‘एसोसिएशनो की लेन देन पर कई लाभ के साथ आता है। ग्राहक अब मारूति सुजुकी रिवॉर्ड्स वेबसाइट की मदद से डिजिटल रूप से समर्थित कार्ड -लैस प्रोग्राम का अनुभव कर सकते हैं और मारूति सुजुकी के साथ किये गए हर लेनदेन के साथ रिवॉर्ड पॉइन्ट्स को बढ़ते हुए देख सकते हैं।
इन रिवॉर्ड्स को वाहन की सर्विस, एक्सेसरीज़ एवं जेन्युन पार्ट्स की खरीद, एक्सटेंडेड वारंटी और इंश्योरेन्स या हमारे ड्राइविंग स्कूल में एनरोलमेन्ट के लिए प्रयोग किया जा सकता है।कार्यक्रम के तहत ग्राहकों को चार स्तरों में वर्गीकृत किया जाएगा- सदस्य, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम।उन्हें एक गेमिफिकेशन फीचर बैज के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा जो ग्राहकों को मारूति सुजुकी के साथ बातचीत को और अधिक रोमांचक बना देगा और उन्हें एक्सक्लुज़िव इवेंट्स एवं ऑफर्स का लाभ उठाने का अवसर देगा।
जहां एक ओर हम अपने प्रोग्राम को अपग्रेड कर रहे हैं, मौजूदा ऑटोकार्ड एवं मायनेक्सा प्रोग्राम के सदस्यों को नए मारूति सुजुकी रिवॉर्ड्स में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इस अपग्रेड के लिए उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और पिछले प्रोग्राम का पॉइन्ट वैल्यू बैलेंस इस नए प्रोग्राम के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular