Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsमास्क,सैनिटाइजर व काढ़ा हों जीएसटी मुक्त:अभिमन्यु गुप्ता

मास्क,सैनिटाइजर व काढ़ा हों जीएसटी मुक्त:अभिमन्यु गुप्ता

कानपुर, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबड़े को सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी क्योंकि ये आपदा में मददगार हैं न की विलासता की वस्तुएं हैं।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने मंडलायुक्त को कहा की आपदा में अवसर देखने की बात कहकर मोदी सरकार तो मज़बूरी में फायदा देखने का काम कर रही है।ज्ञापन में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता इस वक़्त महामारी के भय से त्रस्त है।उतना ही त्रस्त महंगाई से भी है। देश में 5 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं और फिर भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर व काढा पर आपकी सरकार 5,18 व 12 प्रतिशत जीएसटी ले रही है।ये तो जनता से क्रूरता है।ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं।इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी आपकी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है।क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए।आज मास्क,सैनिटाइजर व काढा को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तक मास्क,सैनिटाइजर,काढा व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए।साथ ही 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए जहां कोरोना के संक्रमित ज़्यादा निकल रहे हैं।मंडलायुक्त सुधीर बोबड़े ने ज्ञापन को तत्काल प्रधानमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया।प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिलाष द्विवेदी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular