राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं शक्ति ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण कोरोना सचेतक डा सोनिया दमेले नेत्र सर्जन, लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन आंशी शुक्ला मनु बाजपेई द्वारा दी गई। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है। कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस यानी ‘कोविड 19’ से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं.जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है। तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं। और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं.ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.इसके लिए मास्क से या साफ कपड़े से अपनी नाँक व मुँह को ढके सोशल डिस्टेंसिंग बनाये अपरिचत व्यक्ति से सम्पर्क सोच समझ कर ही करे सब्जी व फल ढक कर रखे इन्हे खरीदने के बाद साफ पानी से अच्छी तरह से साफ करे फैक्ट्री में प्रवेश से पूर्व हाथो की सफाई थर्मल स्किर्निंग सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है डा सोनिया दमेले नेत्र सर्जन ने बताया इस समय कोरोना काल चल रहा है हमे अपनी आँखो का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर मनोज शर्मा महाप्रबन्धक मृदुलेन्द्र सिंह प्रवेश तिवारी अभिषेक मिश्रा प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव में सहायक – कोरोना सचेतक
508
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Michaelvatry on सीजनल अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण के बाद हो संग्रह अनुसेवकों प्रमोशन
- Rckjwf on राम जानकी धाम रामतलाई मन्दिर में माँ लक्ष्मी के भव्य सृंगार के साथ किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन
- Qwfmoq on माहवारी में साफ-सफाई अपनाएं, अपने प्रजनन अधिकार को बढ़ाएं
- Normanhon on ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता नियुक्त किए उत्तर प्रदेश के नए 15 जिलाध्यक्ष
- Dnkbin on ‘‘वैक्सीन असरदार लगवायंे समझदार‘‘:- डा0 त्रिपाठी जनपद की पंजीकृत नुक्कड़ नाटक दल/पार्टी के प्रतिनिधि तत्काल सम्पर्क करें:- सी0एम0ओ0
where to buy ivermectin – buy atacand 16mg generic order carbamazepine 400mg online cheap