Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsमिंट और तुलसी से रोजगार का वयापक क्षेत्र ।आत्मनिर्भर पर कार्यशाला

मिंट और तुलसी से रोजगार का वयापक क्षेत्र ।आत्मनिर्भर पर कार्यशाला

एसेंशियल आयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, जीएसआरएम मेमोरियल कॉलेज लखनऊ के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित समापन रोजगार शाला के मुख्यवक्ता फूल प्रकाश मैनेजिंग डायरेक्टर हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड चंदौसी ने कैसे नौकरी छोड़ का देश विदेश में मिंट उसके प्रोडक्ट्स बना कर स्वरोजगार से राष्ट्र का नाम किया। जानकारी दी वक्ता डॉ सुनीता सिंह धवन सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट ने आयुर्वेदिक पौधौ से कैसे दवा बनाते हैं तथा तुलसी के पौधे रामबाण की तरह है। सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है। कोविड 19 में कैसे हम बच सकते हैं अवगत कराया। मीडिया प्रभारी डॉ अर्चना दीक्षित ने अवगत कराया कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक धवन डायरेक्टर सीएसआईआर आईआईटीआर लखनऊ का स्वागत एसीटी की प्रेसिडेंट डॉ सुधा जैन द्वारा किया गया। फीड बैक में डॉ मनीष मिश्रा ने इसतरह की रोजगार कार्यशाला भविष्य में समय समय पर होनी चाहिए। यह निश्चित ही आत्मनिर्भर भारत मे सहायक होगी।मंच संचालन डॉ अर्चना दीक्षित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रद्धा सिन्हा सेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन सह अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र जैन तथा इसको संपन्न कराने में डॉ रेनू सेठ, डॉ मीत डॉ अलका तांगड़ी, डॉ रंजीत श्रीवास्तव, डॉ मनीष मिश्र का विशेष सहयोग रहा। प्रांत से 400 ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular