मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला सरसैया घाट गंगा के तट पर सेवा ही धर्म है कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के प्रमुख श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि 2014 से सेवा बस्ती के बच्चे मुस्कान पाठशाला में पढ़ रहे हैं। इनको शिक्षित और संस्कारित बनाना ही लक्ष्य इन सब के चेहरे पर मुस्कान सबसे बड़ी खुशी है। सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर स्वाति शुक्ला ने अपना जन्मदिन इस सेवा बस्ती के बच्चों के बीच में मनाया स्वाति शुक्ला ने बताया कि वह हर वर्ष सेवा बस्ती के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। इन बच्चों को खाने पीने का सामान जब मिलता है। यह प्रसन्न हो जाते हैं और शिक्षा के प्रति प्रेरित होते हैं। प्रमुख रूप से सौभ्या सिंह चौहान बबीता शुक्ला राम कुमार मिश्रा अशोक ठाकुर शंभू नाथ मिश्रा आनंद शुक्ला कातिके शुक्ला नीलम सिंह चंदेल डॉ लक्ष्मी श्रीवास्तव अनीता चतुर्वेदी नीरू सिंह चौहान रत्ना पाठक रोली शुक्ला मिश्रा अनीता सिंह कोपल शुक्ला अनूप चौधरी मोहन दीक्षित सुषमा रानी झा उत्कर्ष पांडे आदि लोग थे।
मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के बच्चों को मिला स्वल्पाहार आई चेहरे पर मुस्कान
RELATED ARTICLES