Sunday, September 24, 2023
HomeLatest Newsमुक्केबाजों का भविष्य संवार रहे कोच

मुक्केबाजों का भविष्य संवार रहे कोच

संवाददाता शीनू

विगत वर्षों में जहां उत्तर प्रदेश की मुक्केबाजी ने राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन उपलब्धियाँ पाईं वहीं जिले की मुक्केबाजी स्तर में भी खासा इजाफा देखने को मिला और खेल के इस इजाफे का श्रेय नरेंद्र प्रताप सिंह जैसे प्रशिक्षकों को भी जाता है जिन्होनें बतौर खिलाड़ी तो खेल में जिले का नाम रौशन किया ही अब प्रशिक्षक बन नवोदित मुक्केबाजों को मुक्केबाजी के गुण सिखा रहे हैं। नरेन्द्र पूर्व में राष्ट्रिय मुक्केबाजी प्रतियोगिता व अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे खिलाड़ी के रुप में भाग ले चुके हैं, वर्तमान मे नरेंद्र डीपीएस कल्याणपुर मैं बतौर खेल प्रशिक्षक कार्यरत हैं व जिला मुक्केबाजी संघ के सहयोग से डीबीएस कॉलेज गोविंद नगर में निशुल्क मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं।इस विषय पर जिला संघ कोषाध्यक्ष संकल्प दीक्षित नें श्री नरेंद्र के प्रयासों को सराहते हुए कहा की खेल जगत में जितना महत्त्व एक कुशल प्रशिक्षु का है उतना ही महत्व एक कुशल प्रशिक्षक का भी है,श्री दीक्षित नें बताया की जिला संघ के समन्वय से चलाये जा रहे निशुल्क मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर में नरेंद्र प्रताप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई मुक्केबाज राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने मुक्के का दम दिखा चुके हैं,श्री दीक्षित नें यह भी बताया की वैश्विक महामारी के इस दौर में जब सभी प्रकार के खेल प्रशिक्षण संस्थानों के खुलने पर रोक लगी है वहीं जिला मुक्केबाजी संघ ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से परिचित करा रहा हैं व इस पहल में नरेंद्र प्रताप सिंह, रवि कटारिया, भगवानदीन जैसे अन्य प्रशिक्षक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वह संघ का सहयोग कर रहे हैं, नरेंद्र की इस खेल सेवा को प्रदेश संघ महासचिव श्री अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी,जिला संघ अध्यक्ष श्याम मिश्रा व सचिव संजीव दीक्षित नें ऑनलाइन माध्यम से सराहा व शुभकामनायें दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments