कानपुर। मंटोरा पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में कोरोना आपदा काल के सजग योद्धाओं का सम्मान किया गया जन-जन में जागरूकता निरोगकता तथा उत्तम स्वास्थ्य के लिए ऑनलाइन स्कूल के बच्चों व उनके माता-पिता का कार्यक्रम कोरोना काल मे डॉ शालिनी मोहन के द्वारा किया गया था व हास्य व व्यंग के माध्यम से बच्चों का डर हटाने के लिए राष्ट्रीय कवि हेमंत पांडे ने 7 जून में प्रस्तुति दी थी इसलिए स्कूल प्रशासन ने डॉ शालिनी मोहन व कवि हेमंत पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर उनका धन्यवाद किया और इसके साथ पत्रकार बंधुओं ने कोरोना काल मे स्कूल के संदेश जन-जन तक पहुंचाएं उसके लिए उनको प्रशर्स्ति पत्र देकर उन सब का सम्मान किया गया मुख्यतया नरेश सिंह चौहान यूपी टीवी 7 से अलर्ट न्यूज़ से के के साहू ,आमिर सोलंकी सौरभ, सचिन एवं कवि धीरज सिंह चंदन आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मान किया इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना व समाजसेवी आशुतोष बाजपाई को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया इस मौके पर अजीत सक्सेना ने कहा कि मंडोरा स्कूल के बच्चों से उत्तर प्रदेश में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनवाई जाएगी और यह अवसर उनको उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर स्कूल प्रशासन की तरफ से डायरेक्टर रति गुप्ता मैनेजर रजत गुप्ता व प्रधानाचार्य डॉ रितु बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
मेंटोरा पब्लिक स्कूल ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
0
493
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Rbhbac on सरसौल मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपाइयों ने किया सम्मान
- desarrollo de tu negocio on 140050 अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- купить марихуану on आर्थिक पैकेज भाजपा का झुनझुना:अभिमन्यु गुप्ता
- Sl860.com on गीता श्लोक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण
- Yrfgbw on अमिश देवगन की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगे : इखलाक अहमद डेविड।