Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsमोबाइल में डाउनलोड करें आवास योजना ऐप, घर के लिए आज ही...

मोबाइल में डाउनलोड करें आवास योजना ऐप, घर के लिए आज ही करें आवेदन; सर्वे शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब लाभार्थी खुद भी आवेदन कर सकते हैं। पीएमएवाई ऐप डाउनलोड कर स्मार्टफोन से ही आवेदन करें। सत्यापन के बाद सर्वे होगा और पात्रता मिलने पर आवास मिलेगा। इस बार आय बाइक मोबाइल और फ्रिज रखने वालों को भी योजना का लाभ मिलेगा। सर्वे का कार्य 31 मार्च तक पूरा होगा और लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इस बार लाभुक स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) ऐप को विकसित किया है। स्मार्ट फोन में लाभुक इस ऐप (PM Awas Yojana App) को डाउनलोड कर सकते हैं। लाभार्थी इस ऐप के माध्यम से आवेदन भी कर पाएंगे। इसके बाद आवास सहायकों के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा। अगर वे विभागीय मानक अनुसार योग्य पाए गए तो आवास प्लस ऐप से सर्वे करते हुए फेस डिटेक्शन, जियो टैगिंग और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सभी जिलों आवास योजना के लिए होगा सर्वे
बता दें कि छह वर्षों के बाद फिर से सभी जिलों में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत योग्य लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करने के लिए सर्वे किया जाना है। इसे लेकर जिले की सभी 373 पंचायतों में सर्वेयर की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को जिला स्तर पर सभी को प्रशिक्षण भी दिया गया।

31 मार्च तक तैयार होगी लाभुकों की सूची
डीआरडीए निदेशक अभिजीत चौधरी ने सभी सर्वेयरों को प्रशिक्षण देते हुए तकनीकी जानकारियां दी। गुरुवार से जिले में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 31 मार्च तक इसे पूरा कर सभी प्रखंडों से सूची जिला को और यहां से इसे समेकित कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके बाद मुख्यालय स्तर से लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2017-2018 में सर्वे का काम किया गया था। इसके तहत जिले में करीब एक लाख से अधिक लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है। अब छह वर्षों के बाद फिर से सर्वे का काम शुरू हो रहा है।

ऐप का कैसे इस्तेमाल करें लाभार्थी?

लाभार्थी स्मार्ट फोन में इस PM Awas Yojana App को डाउनलोड कर सकते हैं।

लाभार्थी इस ऐप के माध्यम से आवास के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

आवेदन करने के बाद आवास सहायकों के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।

सत्यापन के बाद आवास प्लस ऐप से सर्वे करते हुए फेस डिटेक्शन, जियो टैगिंग और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बाइक, मोबाइल और फ्रिज वाले परिवार भी होंगे पात्र
पीएम आवास योजना में इस बार कुछ अहम बदलाव किया गया है। इसके तहत अब जिस परिवार की आय 15 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। उन्हें भी पात्र लाभुकों की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके अलावा जिनके घर में फ्रिज, बाइक और मोबाइल होगा, उसे भी योग्य लाभुकों की सूची में शामिल किया जाएगा, जबकि अपात्र लाभुकों में पक्का मकान वाले, 50 हजार रुपये तक किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वाले, तिनपहिया और चारपहिया वाहन वाले होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular