Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsमोहल्ला दारागंज में नलों से निकलता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर

मोहल्ला दारागंज में नलों से निकलता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर

मन्नाइस्लाम

जहानाबाद(फतेहपुर) कोविड -19महामारी के चलते जहां एक ओर सरकार इस महामारी से बचने के तरह तरह के उपाय किये
जा रहे हैं तो वही नगर पंचायत की उपेक्षा के चलते इन दिनों नगर
में नलो से कीचड़ युक्त गंदा पानी
की आपूर्ति हो रही है । जहां एक ओर बीमारियो से निजात दिलाने
के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं । अभी कोरोना जैसी महामारी
से छुटकारा नही मिल पाया है ।
उधर दिनों दिन बढ़ रही गर्मी से
बीमारियों के बढ़ने की शंका और
बढ़ती जा रही है । और जब इतना गन्दा पानी नलों से निकल रहा है तो उस गंदे पानी को आदमी तो आदमी बल्कि जानवर
भी नही पी सकते । ऐसी स्थिति में मोहल्ला वालो ने यथाशीघ्र नलों में आरहे गन्दे पानी पर विचार करके पाइप लाइन ठीक
कराये जाने की मांग की है ।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular