Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsयमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग: GYM से बाहर निकले युवकों पर हमला, दो...

यमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग: GYM से बाहर निकले युवकों पर हमला, दो की हत्या और एक गंभीर; 50 से अधिक किए फायर

यमुनानगर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिम से बाहर निकले तीन युवकों पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यमुनानगर के खंड रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में तीन युवकों पर बाइक सवार नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक, गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की गंभीर हालत है जिसे शहर के गाबा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा नकाबपोश करीब पांच लोग थे जोकि दो बाइकों पर आए थे। नकाबपोशों ने उस दौरान तीनों युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी जब तीनों युवक खेड़ी लक्खा सिंह में बनी पॉवर जिम से बाहर निकलकर कार में बैठ कर जाने लगे थे। इसी दौरान नकाबपोशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

यहां देखें वीडियो:-

नकाबपोशों ने 50 से अधिक फायर किए है जिससे मरने वाले युवकों का सीना पूरी तरह से गोलियों से छलनी हो गया। उधर, एसपी राजीव देशवाल ने गाबा अस्पताल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एसपी के अनुसार नकाबपोशों की धरपकड़ के लिए टीमें तुरंत गठित कर दी गई है। मामला गैंगवार से भी जुड़ा हुआ लग रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular