Thursday, March 27, 2025
HomeBreaking Newsयुवती के गले में फंदा कसकर लेट गया सिरफिरा युवक, चिल्लाते रहे...

युवती के गले में फंदा कसकर लेट गया सिरफिरा युवक, चिल्लाते रहे लोग… वायरल हो रहा घटना का लाइव वीडियो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सिरफिरे युवक ने स्कूटी पर जा रही एक युवती के गले में फंदा डालकर हत्या करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर जमा लोगों ने युवती को बचा लिया। घटना का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अमरोहा। एक सिरफिरे युवक ने स्कूटी पर जा रही युवती के गले में फंदा डालकर दिनदहाड़े ही हत्या करने का प्रयास किया। घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दो टीमों का गठन भी किया गया है, जो उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला
गांव सलेमपुर गोसाई निवासी नैना हाईवे किनारे स्थित आईएमएस कॉलेज में जीएनएम का कोर्स कर रही है। वह शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर गांव जा रही थी। इसी बीच सलेमपुर रोड पर स्थित जेवी इंटरनेशनल स्कूल के पास में घात लगाए खड़े उसी के गांव के रहने वाले युवक राहुल ने उसे रोका और फिर मफरल गले में डालकर फंदा बना दिया।

इतना ही नहीं छात्रा स्कूटी से सड़क पर गिर गई। इसके बाद भी आरोपी जबरन गला दबाता रहा। इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 27 सेकंड के वीडियो की बात करें तो आरोपी पूरी जिद करते हुए छात्रा को मारने का प्रयास कर रहा है और मौके पर जमा लोग छात्रा को बचाने में जुटे हुए हैं।

हालांकि, काफी मशक्कत के बाद छात्रा को बचा लिया। फिर प्रकरण की जानकारी जैसे की पुलिस को मिली तो हलचल मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की गई है। उसकी तलाश चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular