कानपुर युवा कांग्रेस ने स्वरूप नगर स्थित संवासिनिग्रह में 57 बालिकाओं को कोरोना पोसिटिव पाए जाने और उनकी जांच के उपरांत 7 नाबालिग लड़कियों को प्रेग्नेंट पाया गया और 1 को एच आई वी पोसिटिव पाया गया। जिसके विरोध में आज बड़े चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा के नीचे न्याय की देवी की आंखों में काली पट्टी बांधकर और हाथ मे तराजू ले कर उत्तर प्रदेश सरकार से कानपुर बालिका ग्रह की न्याय जांच की मांग करी और दोषियों के खिलाफ सख्त और जल्द कार्यवाही की मांग करी। प्रदेश उपाध्यक्ष मो.तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे सभी बालिकाओ को न्याय मिले और दोषियों को सज़ा मिल पाए। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि मामले से साफ पता चलता है कि संवासिनिग्रह पर कानपुर प्रसाशन के लचर रवैय्ये और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह सब संभव हुआ,इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कार्यक्रम में मो.तौहीद सिद्दीकी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा (एड०),सकलैन शेख,मुकेश वाल्मीकि, शानू बुंदेला, अंकेश द्विवेदी, अब्दुल माबूद, फरीद अहमद, अभिषेक मिश्रा, अरशद बेग, राहुल द्विवेदी, संदीप सिंह, प्रशान्त निगम, सुमित, नीरज, मो.मोनिस, शाहनवाज़, आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
युवा कंग्रेसी संवासिनिग्रह मामले में निष्पक्ष न्यायिक जांच पर अड़े
RELATED ARTICLES