Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsयुवा कांग्रेसियो ने योगी सरकार के विरोध में रखा एक दिवसीय उपवास

युवा कांग्रेसियो ने योगी सरकार के विरोध में रखा एक दिवसीय उपवास

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा गया। कानपुर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विरोध में रखा गया। उत्तर प्रदेश में जो लोग ज़रूरतमंद प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी अन्य खाद्य सामग्री और अपने ग्रह जनपदों तक पहुचने के लिए सुरक्षित सफर के लिए बसों का इंतज़ाम कर रहे है। उसको उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष मो तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों जो अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ सैकड़ो किलोमीटर पैदल चल रहे है। उनकी सहायता करने पर फ़र्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज दिया और कई कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमा लगाया है। उसको जल्द से जल्द हटाया जाए। जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि कानपुर युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से 1 दिन का उपवास रख कर योगी सरकार का विरोध किया और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई की मांग को मजबूती से उठाया। कार्यक्रम में मो तौहीद सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, सकलेन शेख, मुकेश वाल्मीकि, सुमित ठाकुर,अंकेश द्विवेदी, हमजा निहाल, मो.काशिफ, फरीद अंसारी,राज सिंह परमार, अभिषेक मिश्रा,अरशद बेग, अनस,अभिषेक साहू, आकाश प्रजापति, रिषभ, मनमीत सिंह, मो.शहाब, दीपू , सुशील,अनिकेत, शादाब, आयुष, सोनू ,शाहनवाज़, वत्सल सिंह आदि युवा साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

32 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular