Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsयुवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए...

युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ हवन

युवा कांग्रेस के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कानपुर में यज्ञ हवन किया। जिसमें प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए प्रार्थना विनती की तथा मंत्रोचारण के माध्यम से कोरोना महामारी के बीच देश एवं प्रदेश की योगी सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों-सैकड़ों किलोमीटर दूर भूख प्यास से तड़पते हुए सड़कों पर पैदल यात्रा कर रहे श्रमिक भाइयों गर्भवती महिलाओं एवं बेबस गरीब मजदूरों के दर्द को महसूस करने और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा इन बेतहाशा गरीब मजदूरों की मदद करने एवं उनकी आवाज़ उठाने पर सत्ता का दुरूपयोग कर फ़र्ज़ी मुकदमा लगाकर जेल भेजने एवं अन्य कांग्रेस नेताओ पर गलत मुकदमे लगाकर मजदूरों की आवाज़ को दबाने का प्रयास करने को लेकर मंत्र के माध्यम से सरकार को सतबुद्धि के लिए हवन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मो तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि देश मे कोरोना वायरस सरकार की लापरवाही से अपने पैर पसार रहा है और वर्तमान समय मे देश कोरोना महामारी के संकट से अत्यधिक प्रभावित है और इससे देश का कोना-कोना अछूता नही है। जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पुनीत राज शर्मा ने कहा कि समूचा देश पूरे 65 दिनों से देश तथा प्रदेश की सरकार के हर निर्देशों का पालन कर इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दे रहा है। लेकिन भाजपाई सरकारे इस महामारी में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा सामग्रियों में भी घोटाला कर अपना जेब भरने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर मो तौहीद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ,राहुल द्विवेदी इत्यादि कई साथी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular