युवा कांग्रेस के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कानपुर में यज्ञ हवन किया। जिसमें प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए प्रार्थना विनती की तथा मंत्रोचारण के माध्यम से कोरोना महामारी के बीच देश एवं प्रदेश की योगी सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों-सैकड़ों किलोमीटर दूर भूख प्यास से तड़पते हुए सड़कों पर पैदल यात्रा कर रहे श्रमिक भाइयों गर्भवती महिलाओं एवं बेबस गरीब मजदूरों के दर्द को महसूस करने और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा इन बेतहाशा गरीब मजदूरों की मदद करने एवं उनकी आवाज़ उठाने पर सत्ता का दुरूपयोग कर फ़र्ज़ी मुकदमा लगाकर जेल भेजने एवं अन्य कांग्रेस नेताओ पर गलत मुकदमे लगाकर मजदूरों की आवाज़ को दबाने का प्रयास करने को लेकर मंत्र के माध्यम से सरकार को सतबुद्धि के लिए हवन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मो तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि देश मे कोरोना वायरस सरकार की लापरवाही से अपने पैर पसार रहा है और वर्तमान समय मे देश कोरोना महामारी के संकट से अत्यधिक प्रभावित है और इससे देश का कोना-कोना अछूता नही है। जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पुनीत राज शर्मा ने कहा कि समूचा देश पूरे 65 दिनों से देश तथा प्रदेश की सरकार के हर निर्देशों का पालन कर इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दे रहा है। लेकिन भाजपाई सरकारे इस महामारी में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा सामग्रियों में भी घोटाला कर अपना जेब भरने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर मो तौहीद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ,राहुल द्विवेदी इत्यादि कई साथी मौजूद रहें।
युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ हवन
411
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Robertglorb on आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता बता कर दूसरी पार्टियों के लिए कार्य करने वाले लोगों से आम जनता रहे सावधान- विजय प्रताप सिंह
- DavidCah on कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए 25 हजार मास्क वितरण का व्यापारियों ने लिया संकल्प
- Easydrham on युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कचहरी में किया तुलसी के पौधे का वितरण
- Epifania on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- Cazrumk on जनपद हरदोई के 02 मतगणना केन्द्रों के स्थान को परिवर्तित किया गयाः-संजय कुमार सिंह
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!Raise your business