भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया है। राम राज्य लाने का दावा करने वाली भा.ज.पा. की सरकार लेकिन पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या ने सरकार के राम राज्य की पोल खोल दी है। पत्रकार विक्रम जोशी को भावपूर्ण श्रधांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा ‘ योगी जी ने रामराज्य लाने का वादा किया और ला दिया जंगलराज। एनसीआरबी के नवीनतम आंकड़ो के मुताबिक उत्तर प्रदेश ने अराजकता की स्थिति है और यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उत्तर प्रदेश में रोजाना 46 महिलाओं का अपहरण होता है, 12 महिलाएं प्रतिदिन ज्यात्ति की शिकार होती है और 162 महिलाएं रोजाना किसी प्रकार की हिंसा झेलती है, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शासन में आज रोजाना 11 हत्याएं प्रतिदिन हो रही है। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिसर्च के अनुसार उत्तर प्रदेश के भा.ज.पा. के 312 विधायकों में से 114 मतलब 37 प्रतिशत के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज है, इसमें से 83 विधायक, बलात्कार , हत्या और अपहरण जैसे संगीन अपराधों में आरोपी है। युवा कांग्रेस की बैठक में जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, हमजा निहाल, गोविंद जैसवाल,अंकित जैसवाल, आयुष गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस ने की योगी जी से इस्तीफे की मांग
0
460
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Charlesvow on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- DustyRop on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- Xdihko on प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की जयंती मनाई
- EmmettJen on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- BruceHeexy on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी