भरतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस 9 अगस्त के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के आवाह्न पर प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोतीझील स्थित तुलसी उपवन में 11 तुलसी के पौधे एवं अनवरगंज रेलवे स्टेशन के पास 51 अन्य वृक्ष लगाए गए। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के द्वारा दोपहर में झंडारोहण किया और साथ ही नमकीन और बिस्किट के पैकेट्स बांटे गए। राष्ट्रीय सचिव विंनीत कंबोज ने कहा कि युवाओं की आवाज़ हमेशा युवा कांग्रेस ने उठाई है और हमेशा मजबूती के साथ उठती रहेगी, मोदी सरकार में बेरोजगारों की संख्या 30 करोड़ के आसपास पहुचने को है और सरकार को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है। राष्ट्रीय सचिव मो.शाहिद ने कहा आज समाज मे लोगो को पर्यावरण के प्रति सजग रहना अतिआवश्यक हो गया है। अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए यह वृक्ष ही हमारी उनको भेंट होंगे जो उनको हमेशा स्वस्थ रखने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने कहा कि युवा कांग्रेस ने आजादी के समय से ही कांग्रेस की विचारधारा को समाज के हर वर्ग तक पहुचाने का काम किया है, हम पूरी तरह से युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध करते है और सरकार से मांग करते है कि अगर रोजगार दे नही सकते तो कम से कम रोज़गार छीनने का काम न करें,एक युवा होने के नाते में हर युवा से एक महीने में केवल 2 वृक्ष लगाने की आशा रखता हुं। अगर ऐसा हो पाया तो हमारा पर्यावरण को बहुत बड़ा योगदान रहेगा। मुख्य रूप से मो.शाहिद, अवनीश शुक्ला,रितेश यादव, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश वाल्मीकि, शानू बुंदेला,रोहित कुमार, विनय यादव, मोहित स्वरूप, मिंटू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस ने स्थापना दिवस पर किया झंडारोहण एवं वृक्षारोपण
490
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- DonaldThert on प्रधानमंत्री, सांसदों को डाक द्वारा 13 सूत्रीय मांग ज्ञापन भेजा
- Zifxpc on संजय सिंह ने बूथ कमेटियों को लेकर विधायक के साथ की बैठक
- Tolikvoita on भारतीय जनता पार्टी ने बीना देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर बूथ प्रमुखो सेक्टर प्रमुखो का सम्मान कर कार्यकर्ताओं को विजय बनाने की सौपी जिम्मेदारी
- Cellucare on ट्यूबवेल पर सो रहे पिता की फोड़ी दोनों आंखें-पीड़ित न्याय को रहा है भटक
- Cellucare on जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी की स्थिति के संबंध में बैठक की
Insightful piece