Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsयूपी एसडीएमए कोरोना सचेतक टीम ने कोरोना के प्रति किया जागरूक

यूपी एसडीएमए कोरोना सचेतक टीम ने कोरोना के प्रति किया जागरूक

राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं रेडक्रॉस कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज एसीआई आयल्स प्रा लि में कोरोना से बचाव की जानकारी कोरोना सचेतक लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर आंशी शुक्ला मनु बाजपेई रोहित जायसवाल सरताज खान द्वारा अलग अलग ग्रुप में दी गई। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है। कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। हमारे लिए इस समय मास्क बहुत ही आवश्यक अब हमारे सुरक्षित जीवन के लिए हो गया है। जब भी बाहर निकले मास्क या गमछे से नाक व मुँह को ढके सामाजिक दूरी यानि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो गज की दूरी होनी चाहिए समय समय पर हाथो को साबुन से साफ करे या सेनिटाइजर से सेनिटाइज करे। अनावश्यक बाहर निकलने से बचे सब्जी व फल ढक कर रखे इन्हे खरीदने के बाद साफ पानी से अच्छी तरह से साफ करे फैक्ट्री में प्रवेश से पूर्व हाथो की सफाई थर्मल स्किर्निंग सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है। कम्पनी डारेक्टर हर्ष अग्रवाल ने कोरोना से बचाव हेतु फैक्ट्री में लगे सिस्टम को दिखाया जिसकी टीम ने प्रसंशा की इस अवसर पर बीपी त्रिपाठी गुड्डू जैन प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments