Sunday, March 23, 2025
HomeLatest Newsयूपी: जनवरी माह में धूप की तपिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही...

यूपी: जनवरी माह में धूप की तपिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 9 डिग्री चढ़ा पारा, मौसम विभाग ने बताई वजह

Winter in UP:यूपी में मौसम एकदम से बदल गया है। दो दिन पहले तक गलन और कोहरे से डूबी प्रदेश की राजधानी में 20 जनवरी को चुभने वाली धूप महसूस हुई।

राजधानी में सोमवार को तीखी धूप ने जनवरी में गर्मी का पिछले चार वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। इससे पहले साल 2021 की जनवरी की सर्दियों में ऐसी तपिश देखने को मिली थी। गर्मी की वजह ऊनी कपड़ों में लोग असहज होते दिखे। जबकि जनवरी में अभी 10 दिन बाकी हैं। बृहस्पतिवार से सोमवार के बीच 72 घंटों में दिन के पारे में 9.2 डिग्री का उछाल आया है। बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 17.4 डिग्री था जबकि सोमवार को यह 26.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं लखनऊ में सोमवार को दिन में 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं, इससे यहां की हवा की गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार दिखा। कुकरैल और बीबीएयू की हवा की गुणवत्ता हरे यानी अच्छे श्रेणी में दर्ज हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यह पछुआ हवाएं न होतीं तो दिन के तापमान में और उछाल आता।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है 40 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार पछुआ से कोहरा छंटा। कोहरे की नामौजूदगी से तपिश भरी धूप सीधे जमीन तक पहुंची और पारे में उछाल दिखा। 23 जनवरी तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है। 24 से कोहरे की मौजूदगी से पारे में गिरावट की संभावना है।

सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री की उछाल के साथ रात का पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

पछुआ से सुधरी लखनऊ की हवा
राजधानी में सोमवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ की वजह से यहां की हवा गुणवत्ता में सुधार दिखा। कुकरैल और बीबीएयू की हवा की गुणवत्ता हरे यानी अच्छे श्रेणी में दर्ज हुई। वहीं गोमतीनगर और तालकटोरा की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में रही। अलीगंज और लालबाग की हवा नारंगी यानी खराब श्रेणी में देखने को मिली।

अलीगंज- 233 – नारंगी- खराब
लालबाग- 202 – नारंगी- खराब
तालकटोरा – 155- पीला- मध्यम
गोमतीनगर- 115 – पीला- मध्यम
बीबीएयू- 95 – हरा- अच्छा
कुकरैल – 88 -हरा- अच्छा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular