Friday, February 7, 2025
HomeBreaking Newsयूपी में ट्रेनी IPS का अजीबोगरीब कारनामा, खुद को भगवान कल्कि का...

यूपी में ट्रेनी IPS का अजीबोगरीब कारनामा, खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताकर दी चूहों की बलि; जमकर काटा बवाल

यूपी के मुरादाबाद में एक ट्रेनी आईपीएस अफसर ने पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर दिया। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हुए चूहों की बलि दी और सिपाहियों को धमकाया। पुलिस लाइंस में जमकर हंगामा करने के बाद उन्हें एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और जबरन 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया। इस घटना ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ट्रेनी आईपीएस अफसर ने खाकी को शर्मसार किया है। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताकर पहले चूहों की बलि दी, फिर सिपाही से कहने लगा कि हवन करेंगे। सिपाही के इन्कार करने पर उसकी हालत भी चूहों जैसी करने की धमकी दी। अफसर होने के चलते सिपाही तो शांत हो गया।

मगर, ट्रेनी आईपीएस की अजीबो-गरीब हरकत बढ़तीं गईं। उसने ना सिर्फ पुलिस अफसरों से अभद्रता की वरन पुलिस लाइंस मैदान पर गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बनाए गए ट्रैक पर गाड़ी दौड़ाई और अर्धनग्न होकर लोटा। मानसिक दशा देखकर अफसरों ने एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर स्वजन को बुलाया। फिर जबरिया 10 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया।

पुलिस लाइंस में जमकर काटा बवाल
पुलिस महकमे से जुड़े लोगों के अनुसार, जनपद में आने के बाद ट्रेनी अफसर कुछ दिन तो ठीक चला। फिर अचानक से पुलिस के लिए ही सिरदर्द बन गया। बीते एक सप्ताह में उसका दुस्साहस बढ़ता चला गया। जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से हुई। 23 जनवरी की देर रात वह पुलिस लाइंस मैदान पहुंच गया। गणतंत्र दिवस के लिए तैयार किये गए मैदान पर गाड़ी दौड़ाई। फिर जमकर बवाल काटा। अर्धनग्न हो गया। तब आनन-फानन में लाइन के जिम्मेदार पहुंचे। उसने भी अभद्रता की। हालात देख अफसरों को जानकारी दी गई।

जैसे-तैसे स्थिति नियंत्रित हुई। अगले दिन 24 जनवरी को वह पुलिस लाइंस में ही मौजूद एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंच गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने को आगे आए सिपाहियों की पिटाई कर दी। यहां से हालात इस कदर खराब हो गए कि मुखिया को भी नहीं छोड़ा। महिला पुलिस अफसर से भी अभद्रता की। स्थिति देख उसे शहर के एक मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया।

जबरन 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया
स्वजन को जानकारी देकर बाकायदा एक अफसर की निगरानी के लिए तैनाती कर दी गई। स्वजन के आने के बाद ट्रेनी आईपीएस को जबरिया दस दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस पूरे मामले को दबाने का अफसरों ने भरसक प्रयास किया लेकिन, कहानी उजागर हो गई। जिसके बाद अफसरों की जमकर किरकिरी हो रही है। उन्हें सफाई देते नहीं बन रहा है।

एसएसपी, सतपाल अंतिल ने बताया
ट्रेनी आईपीएस अफसर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें दस दिन की छुट्टी पर भेजा गया है। चूहों की बलि देने, अभद्रता व अन्य आरोपों की बात निराधार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular