कानपुर जहां कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है। पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। हमारे भारत में भी कोरोना कहर बड़ी बुरी तरह से आ चुका है। कानपुर का भी यही हाल है। लेकिन कानपुर में इस वायरस को दूर करने के लिए सभी पुलिस प्रशासन व डाक्टरों ने जी तोड़ मेहनत की वही एक नाम आता है। जो शायद पूरा कानपुर ही नही पूरा उत्तर प्रदेश उनके नाम से अपरिचित नहीं है। हाँ मैं बात कर रही हूं हमारी शहर की आयरन लेडी वीरांगना डां. आरती लालचंदानी की इन्होंने कानपुर में कोरोना के खिलाफ जंग बहुत ही बखूबी लड़ी और कानपुर को नंबर 2 से नंबर 32 पर ला दिया जो वाकई सराहनीय कार्य था अगर लॉक डाउन न खुला होता तो शायद कोरोना के मरीज की गिनती 0 होती इन्होंने कुशल नेतृत्व कर्ता डॉक्टर का पूरा फर्ज अदा किया क्योंकि कोरोना के मरीज को खुद उसके घर वाले या पड़ोसी दूर रहना चाहते हैं। और पूरे शहर की स्थिति तो यह है कि सभी बहुत ही भयभीत हैं। उसी जगह डॉक्टर अपना कार्य ईमानदारी से पूरा कर रहे हैं कोरोना के मरीज की जान को बचा रहे हैं। यह हमारे लिए भगवान से कम नहीं सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि हम सभी को डॉक्टर सफाई कर्मचारी पुलिस इन सभी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि इन सभी लोगों ने कानपुर की जनता हिंदू मुस्लिम सभी के लिए ईमानदारी से कार्य किया सरकार से अनुरोध है। कुछ धर्म की राजनीति करने वालों के दुष्प्रचार पर ना हटाए क्यूँ कि इस समय स्तिथि विकराल हो जाएगी। यह हमारी संस्था का सौभाग्य है की हमें डॉक्टर आरती लालचंदानी का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हमारी संस्था डा आरतीलाल चन्दानी को आयरन लेडी के खिताब से सम्मानित करती है। मुख्य रूप से उपस्थित ज्योति शुक्ला, आदित्य मिश्रा, शशि प्रभा सिंह, डॉ प्रवीण कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
यू पी आयरन लेडी डां आरती लाल चन्दानी का सम्मानित सपोर्ट..
RELATED ARTICLES