Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsरक्तदान शिविर मे युवाओं ने दिखाई जागरूकता किया रक्तदान

रक्तदान शिविर मे युवाओं ने दिखाई जागरूकता किया रक्तदान

कानपुर ह्यूमन कांइड वेलफेयर व एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन, तालीमी बेदारी, आदर्श शिक्षण संस्थान, फ़ैज़ान ए ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन,नव संकल्प शिक्षा परिवार समिति, हेल्प ऑर्गनाइजेशन, नूरी ग्रुप, ख़िदमत ए इंसानियत, हुसैनी सेना स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन एसआईओ ब्रदरहुड बाई मुस्लिम बीबीएम आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन रीमा कान्वेंट जुनियर हाई स्कूल प्रेम नगर तकिया पार्क मे किया गया प्रातः 10 बजे से शुरू हुए शिविर का उद्घाटन नगर प्रमुख माननीय प्रमिला पाण्डेय जी ने किया जबकि पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विभिन्न संस्थाओं के युवाओं ने इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और से अधिक यूनिट का सफ़ल रक्त दान किया। इस अवसर पर हयात ज़फर हाशमी, रिज़वान अन्सारी, सैय्यद अबरार, साकिब अब्बासी, फैज बेग, आमिर जावेद, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular