Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsराजस्व टीम द्वारा ऐतिहासिक क़स्बा खजुहा का राणन तालाब की पैमाइस में...

राजस्व टीम द्वारा ऐतिहासिक क़स्बा खजुहा का राणन तालाब की पैमाइस में मिला अतिक्रमण मुक्त

मन्नाइस्लाम/ आजम मन्सूरी

फ़तेहपुर जहानाबाद अतिप्राचीन ऐतिहासिक क़स्बा खजुहा में मुग़लरोड जहानाबाद -बिन्दकी रोड पर स्थित राणन तालाब के नाम से जाना जाता हैं । इस तालाब के पीछे ऐतिहासिक राज छिपा हुआ है । कुछ लोगो का मानना है कि इस विशाल तालाब का निर्माण राणो ने करवाया था और एक इतिहास रच दिया था जिसको लोग आज भी राणन तालाब के नाम से जानते है। लोगो ने बताया कि लगभग 3 दशक पूर्व इस तालाब में लोगो की नहाने व कपड़े आदि धोने के लिये भीड़ एकत्र होती थी । और दिनभर मेला जैसा लगा रहता था तमाम लोग यहाँ सिर्फ तालाब को देखने के लिए तथा मनोरंजन के उद्देश्य से घूमने आते थे । तथा यहाँ जो भी आता था तमाम तरह तरह के कयास लगाया करते थे । आज भी यह तालाब ज्यों का त्यों बना हुआ है और कही से भी क्षतिग्रस्त नही हुआ है। केवल देख रेख के अभाव में इसमें भरा पानी जरूर काई के कारण हरा हो गया है । खास तौर से प्रसिद्ध ऐतिहासिक खजुहा मेला जो हर साल करवा चौथ को लगता है जिसमे दूर दराज से लोग यहाँ आते हैं और खास तौर तालाब को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments