दिल्ली, राजेंद्र नगर के स्टाफ राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र डूब गए। इनमें से दो छात्राओं का शव मिल गया है। तीसरे की तलाश जारी है। बेसमेंट में पानी अचानक बारिश के कारण भर गया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है।
मध्य जिला के राजेंद्र नगर के स्टाफ राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज वर्षा के कारण अचानक पानी भर गया, जिसमें तीन छात्र डूब गए। इनमें से दो छात्राओं के शव मिल गए हैं। ये आईएएस की तैयारी करने वाले छात्र थे। तीसरे छात्र की तलाश की जा रही है। हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ है।
मृतक में एक छात्रा का नाम तान्या है, जो तेलंगाना की रहने वाली थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। तीसरे छात्र की तलाश के लिए अभियान जारी है। बहुत खराब दृश्यता और बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण गोताखोर और NDRF अभी भी तलाश कर रहे हैं।
आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
दिल्ली सरकार ने क्या कहा?
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।
हाल में ही एक यूपीएससी एस्पिरेंट की करंट लगने से गई जान
पटेल नगर में करंट लगने से आईएएस की तैयारी करने वाली नीलेश की जान चली गई थी। उसने तीन बार यूपीएससी परीक्षा का प्रयास किया था। तीसरे प्रयास में उसने प्रारंभिक परीक्षा पास भी कर ली थी। नीलेश को यकीन था कि इस बार वह मुख्य परीक्षा भी पास कर लेगा।