Saturday, January 18, 2025
HomeBreaking Newsरात को युवती से मिलकर निकला मंगेतर, रास्ते में मिल गया लड़की...

रात को युवती से मिलकर निकला मंगेतर, रास्ते में मिल गया लड़की का प्रेमी, दोनों के बीच हुई मारपीट

बरेली में एक युवती को लेकर उसके मंगेतर और प्रेमी के बीच विवाद हो गया। मारपीट में मंगेतर का पैर फ्रैक्चर हो गया, जिसके कुछ देर बाद ही प्रेमी को खुद को गोली मारने की बात कहकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया।

यूपी के बरेली में एक युवती को लेकर उसके मंगेतर और प्रेमी के बीच विवाद हो गया। मारपीट में मंगेतर का पैर फ्रैक्चर हो गया, जिसके कुछ देर बाद ही प्रेमी को खुद को गोली मारने की बात कहकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस का कहना है कि गोली मारने की बात फर्जी निकली है।

बारादरी के मोहल्ला हजियापुर में रहने वाले सलमान का मोहल्ले में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पूर्व युवती के घरवालों ने बिहारीपुर में रहने वाले रिश्तेदार आसिफ से उसका रिश्ता तय कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि रविवार देर रात आसिफ उस युवती से मिलकर उसके घर से निकल रहा था।

रास्ते में सलमान उसे मिल गया और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। मारपीट में आसिफ एक पैर फ्रैक्चर हो गया जबकि सलमान को मामूली चोटें लगीं। इस पर खुद को बाजू में गोली मारने का आरोप लगाकर सलमान जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती सलमान ने आसिफ और उसके साथियों को पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि एक्सरे में गोली मारने की पुष्टि नहीं हुई है, सिर्फ ब्लैकनिंग आई है। मोहल्ले में भी लोगों ने गोली चलने से इनकार किया है। इससे साबित होता है कि उसने खुद ही गोली मारी है। इस मामले में आसिफ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular