यूपी के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी को फोन मिलाया और रात में दुद्धी रेलवे क्रॉसिंग के पास मिलने बुलाया। प्रेमी अपने घर से तिलकोत्सव में शामिल होने की बात कहकर निकल पड़ा। जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा, उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने सपनों में नहीं सोचा था। आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
यूपी के सोनभद्र जिले के पिपरी पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर किडनैरों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं जो व्यक्ति का अपहरण करने के बाद हत्या करने वाले थे। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी द्वारा समय रहते पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन ट्रैस कर किडनैपरों को धर दबोचा। सब कुछ फिल्मी स्टाइल में हुआ। मामले का खुलासा सीओ पिपरी अमित कुमार ने किया।
पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट के हिंडाल्को कालोनी निवासिनी कुसुम पांडेय पत्नी बृजेश कुमार पांडेय ने पिपरी थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे पति बृजेश कुमार घर से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी निकले थे लेकिन अभी तक घर नहीं आए। संज्ञान में मामला आते ही सक्रियता दिखाते हुए तत्काल पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया। दोनो टीमों द्वारा संयुक्त रूप से सूचना संकलन एवं सर्विलांस सेल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम डुमरडीहा, थाना दुद्धी से दो आरोपी युवक और एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। अपहरण के 24 घंटे के अंदर पीड़ित बृजेश पांडेय को सकुशल बरामद कर लिया गया।
दूसरे प्रेमी के कहने पर रची साजिश
कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हिण्डालको कालोनी रेनुकूट का रहने वाला व्यक्ति बृजेश कुमार पाण्डेय का प्रेम प्रसंग अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा से चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर अक्सर बातचीत होती रहती थी। आरोपी प्रतिभा मिश्रा का पूर्व में राजा उर्फ राजाबाबू से भी प्रेम संबंध था। राजा उर्फ राजाबाबू ने जब प्रतिभा मिश्रा के बृजेश कुमार पाण्डेय से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली तो उसने नाराजगी जताई और बातचीत न करने के लिए कहा। प्रतिभा मिश्रा ने बृजेश कुमार पाण्डेय से बातचीत कम कर दी और रिश्ता तोड़ने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना और मिलने के लिए दबाव बनाता रहा। ऐसे में राजाबाबू ने बृजेश पांडेय का अपहरण करके उसकी हत्या की साजिश रची गई।
पत्नी से झूठ बोलकर प्रेमिका से मिलने निकला था पीड़ितयोजना के मुताबिक प्रतिभा मिश्रा ने राजा बाबू के कहने पर 15 अप्रैल को रात 8.00 बजे दुद्धी रेलवे क्रॉसिंग के पास बुलाया। बृजेश कुमार पाण्डेय अपने घर से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी जाने की बात कहकर घर से निकला था। दुद्धी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुचने पर बृजेश कुमार पाण्डेय को प्रतिभा मिश्रा, राजा बाबू और विकास वर्मा ने अपहरण कर बंधक बना लिया. तीनों उसे डुमरडीहा गांव लेकर आए। कोई संदेह न हो इसलिए अपहरणकर्ता बृजेश के मोबाइल से बेटे और पत्नी से बातचीत कराते रहे। आरोपी द्वारा अपहृत बृजेश पांडेय का हत्या करने की योजना थी लेकिन दिन का समय हो जाने के कारण मर्डर का प्लान स्थगित कर दिया। अपहरणकर्ता अगली रात का इंतजार करने लगे। इसी बीच पुलिस टीम ने छापा मारकर अपहृत की सकुशल बरामदगी कर ली और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।