Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsरामनाथ कोविंद बोले- गेमचेंजर साबित होगा वन नेशन वन इलेक्शन, 2034 में...

रामनाथ कोविंद बोले- गेमचेंजर साबित होगा वन नेशन वन इलेक्शन, 2034 में लागू होने की है संभावना

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन की प्रक्रिया 2029 में शुरू होगी। इसके 2034 में लागू होने की संभावना है।

कानपुर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वन नेशन-वन इलेक्शन को गेमचेंजर बताया। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट जेपीसी को सौंप दी गई है। 2029 में इसकी प्रक्रिया शुरू होगी और 2034 में इसके लागू होने की संभावना है। इसके लागू होने से कई फायदे होंगे।

उन्होंने कहा कि सपा के नेता ने एक बार पार्लियामेंट में इसके लागू होने पर सहमति जताई थी, लेकिन आज सपा मुकर रही है। लोगों में इस बिल के प्रति विश्वास बढ़े इसलिए हमने इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के चार रिटायर्ड जजों को भी भेजा, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है।

पीपीपी मॉडल पर हो काम
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए पीपीपी मॉडल पर कार्य होना चाहिए। सरकार के पास संसाधनों की कमी तो है, इसलिए पीपीपी मॉडल पर रहकर काम करना चाहिए। इससे रोगियों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मिल सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular