Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsराम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर महिला शक्ति ने किया कार्यक्रम...

राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर महिला शक्ति ने किया कार्यक्रम का आयोजन

योग गैलिक्सी सोसायटी में राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर डॉ नीना अवस्थी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डॉ नीना अवस्थी ने बताया कि जीवन मे स्वतंत्रता दिवस एवं दीवाली हर वर्ष आयेंगे परन्तु 5 अगस्त 2020 जैसा महत्वपूर्ण दिन जीवन मे नही हो सकता राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास का पावन दिन अतः योग गैलिक्सी सोसायटी ने यह तय किया है कि इस दिन को अत्यंत भव्य तरीक़े से हम निवासी मनायेंगे। 1 -हर घर पर 15 फिट ऊँचा भगवा झंडा भगवा रोशनी के साथ लगेगा। 2 -हर घर पर 51 दीपक से रोशनी कर जश्न मनाएँगे। 3 – पूरी सोसायटी के हर घर मे झालर एवं रोशनी होगी। 4 -मंदिर मे राम दरबार सजेगा एवं 11 बजे दोपहर सुंदर कांड होगा। शाम 7 बजे आरती होगी एवं प्रसाद मे सिर्फ मेवा होंगे। 5 – हर जगह राम धुन बजेगी। 6 -रात को आतिशबाजी होगी। कृपया आप लोग भी अपने विचारो से अवगत कराये जिससे इस कार्यक्रम को और भी भव्य बना सके। कार्यक्रम में लोग दो गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग सभी लोगों ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ नीना अवस्थी, नवीन, दीपक, अरुन वर्मा, मनोज सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments