कानपुर , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रादेशिक महामंत्री सरदार गुरुजिन्दर सिंह के
ने भगवान नागेश्वर मंदिर, नयागंज में बने राम दरबार मंदिर के आगे अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन सम्पन्न होने की खुशी में राम मंदिर व भगवान राम के पोस्टर लेकर हिन्दू मुस्लिम व सिख व्यापारियों ने 21 किलो लड्डू वितरण किया!इस खुशी के अवसर पर पदाधिकारियों ने भगवान नागेश्वर मंदिर, नयागंज में बने राम दरबार के मंदिर के आगे अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन सम्पन्न होने की खुशी में नए बने राम मंदिर व भगवान राम के पोस्टर लेकर हिन्दू मुस्लिम व सिख व्यापारियों ने राहगीरों को 21 किलो लड्डू वितरण किया।
टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रादेशिक महामंत्री सरदार गुरुजिन्दर सिंह कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज भगवान राम के भव्य मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन करके हम सबके आराध्य देव राम को पूरे देश में जीवंत करते हुए देश को राममय कर दिया है।सभी धर्म व समुदाय के लिए व देश के लिए आज गर्व का विषय है कि भगवान राम का भव्य मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन हुआ है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,संगठन महामंत्री रोशन गुप्ता व युवा अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह के नेतृत्व में अनुराग साहू,श्याम गुप्ता, विशाल जायसवाल, सचिन त्रिवेदी,नितिन राठौर,मनीष वंसदानी,अरुण राठौर ,प्रेम गुप्ता,देवेन्द्र सिंह ,इमरान मलिक, सज्जाद हुसैन,चित्रांशु शुक्ल ,मोहन गुप्ता,विशाल चौरासिया आदि लोग मौजूद रहे!
राम मंदिर व भगवान राम के पोस्टर लेकर हिन्दू मुस्लिम व सिख व्यापारियों ने 21 किलो लड्डू वितरण किया!
RELATED ARTICLES
Wow, amazing blog format! How lengthy have you been running
a blog for? you make blogging look easy. The full look of your website is magnificent, let alone the
content! You can see similar here dobry sklep
side effects of ivermectin – ivermectin 2mg order carbamazepine 200mg online cheap