Sunday, April 20, 2025
HomeLatest Newsराष्ट्रीय एकता के जज्बे से भरा कदम,कोरोना एवं नशा मुक्त भारत बनाएं...

राष्ट्रीय एकता के जज्बे से भरा कदम,कोरोना एवं नशा मुक्त भारत बनाएं हम…ज्योति बाबा

कानपुर 17 जुलाई। राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के जज्बे से ही कोरोनावायरस मिटायेंगे और फिर से खुशहाल भारत बनाएंगे, आत्मशक्ति से हम तब भर जाते हैं जब हमारे कदम देश के उत्थान के लिए बढ़ जाते हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ नशा हटाओ अभियान के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक “नशा मुक्त युवा भारत संकल्प को साकार करने के लिए देशभक्त व राष्ट्रीय एकता का आत्मीकरण अनिवार्य” में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा की राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के जज्बे से भरकर जिन भी राष्ट्रों ने काम किए हैं उन्होंने इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया है आज देश में कोरोना मिटाने नशा हटाने के लिए देश भक्ति के भाव से काम करें,तो सफलता निश्चित कदम चूमेगी,और भारत फिर से विश्वगुरु के पद पर आसीन हो जाएगा,विदेशी ताकतें हमें जातिवाद,धर्मवाद में लड़ाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए तत्पर हैं,लेकिन हमें उनके मंसूबों को नष्ट करने हेतु राष्ट्रवाद को धारण करना ही होगा वरना वह आंशिक रूप से ही सही पर अपने मिशन में सफल हो सकती हैं। स्वामी गीता ने कहा कि हमें पिछली गलतियों से सबक लेकर देश के हर नागरिक के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प इस स्वतंत्रता दिवस पर करना है। फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सिंह ने कहा कि केरल से कारगिल घाटी तक,गुवाहाटी से चौपाटी तक सारा देश हमारा है और हमें देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु प्राण-प्रण से नशा मुक्ति युवा भारत मिशन की सफलता हेतु काम करना होगा। वेबीनार का संचालन अमित गुप्ता 3m एंटरटेनमेंट धन्यवाद संविधान रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप ने दिया। अन्य प्रमुख विचारक दीप कुमार मिश्रा सी.ए.,राकेश चौरसिया, आलोक मेहरोत्रा,उमेश शुक्ला, दिलीप सैनी इत्यादि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular