Tuesday, January 14, 2025
HomeLatest Newsराष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग उत्पीडन के खिलॎाफ कार्यवाही की मांग को...

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग उत्पीडन के खिलॎाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसएसपी को सौपा ज्ञापन

कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग प्रेम कुमार तिवारी का उत्पीडन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो की ग्राम जामू थाना विधनू के निवासी विकलांग प्रेम कुमार तिवारी से विनय सिंह, शिवम सिंह, अखिलेश्वर सिंह, छुटकू सिंह ने गांव में रहने के लिए गुंडा टैक्स देने की मांग कर रहे थे | गुंडा टैक्स न देने पर मार पीट गाली गलौज किया। थाना विधनू पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला महासचिव राहुल कुमार ने कहा की उत्पीडन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो विकलांग प्रेम कुमार तिवारी को न्याय दिलाने के लिए धरना शुरू किया जाएगा। राहुल कुमार ने बताया की विनय सिंह नामक व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके उपर कई अपराधिक मुकदमे हैं | विकलांग प्रेम कुमार तिवारी का उत्पीडन कर रहा है| पुलिस उत्पीडन कर्ता के विरूद्ध रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है | विधनू पुलिस की कार्य प्रणाली संदिग्ध है। राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों का उत्पीडन बढता जा रहा है सरकार को विकलांगजनो को उत्पीडन से मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी। आज ज्ञापन देने वालो में महासचिव राहुल कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, पवन राने, जौहर अली, प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular