सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर के जिलाध्यक्ष महेश मिश्र द्वारा बीएसए सीतापुर को आज दिनांक 19 जून 2020 को ज्ञापन सौंपा गया। जिला मीडिया प्रभारी सीतापुर देवर्षि प्रताप सिंह ने यह बताया कि ज्ञापन मुख्य रूप शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने व निर्धारित तिथि तक मानव संपदा पोर्टल पर सेवा विवरण के सत्यापन के संबंध में दिया गया। मीडिया प्रभारी ने यह भी अवगत कराया कि प्रमाणित सेवा पुस्तिका उपलब्ध न होने के कारण शिक्षक अपनी सेवा का समस्त डाटा सही से सत्यापित नहीं कर पा रहे हैं, जैसे पूर्व के अवकाश व अन्य जो सेवा पुस्तिका में उपलब्ध है।
महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने पत्र लिखकर समस्त बीएसए को यह निर्देशित किया है कि मानव संपदा पोर्टल पर विवरण का सत्यापन यदि 30 जून 2020 तक पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित शिक्षक का वेतन अवरूद्ध कर दिया जाएगा।
इस संबंध में ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों को संकुल वार/ रोस्टर वार बीआरसी पर बुलाकर निर्धारित तिथि तक मानव संपदा विवरण का सत्यापन कार्य पूर्ण कर दिया जाए, जिससे कि किसी भी शिक्षक का वेतन अवरुद्ध न हो।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर के महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, जिला मंत्री संजीव रावत, कोषाध्यक्ष इंद्रसेन गौतम, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, सह जिला मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, जिला मंत्री शशि बाला सुमन,जिला मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री राजेश सिंह संगठन मंत्री राजेश वर्मा संयुक्त महामंत्री राजकुमार वर्मा जिला मंत्री संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रेम चंद्र, जिला उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव जिला महिला उपाध्यक्ष चेतन चित्र महमूदाबाद अध्यक्ष संदीप बर्मासिधौली अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पांडे सकरन अध्यक्ष,मनोज बाजपेयी गोंदलामऊ अध्यक्ष आलोक राज महोली अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी सिधौली ब्लॉक संरक्षक प्रभात शुक्ला उपाध्यक्ष हरिओम शुक्ला ब्लाक संगठन मंत्री पंकज शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्षसंजय शुक्ल संयुक्त मंत्री संजीव मिश्र कोषा अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उपाध्यक्ष अजय सिंह उपाध्यक्ष अंकित रस्तोगी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे बिसवांब्लॉक महामंत्री रोहित वर्मा रेउसा महामंत्री रामलाल जी सुमन लहरपुर महामंत्री अजय मिश्रा कसमंडा महामंत्री गिरजेश मिश्रा महमूदाबाद ब्लॉक महामंत्री पुनीत वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रेउसा राजेश राजू आदि ने ज्ञापन का समर्थन किया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर ने सेवा पुस्तिका की मूल प्रति उपलब्ध कराने व मानव संम्पदा पोर्टल पर सेवा विवरण सत्यापन के संम्बंध में बीएसए सीतापुर को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES
Insightful piece
Outstanding feature
Excellent write-up
Outstanding feature
I’ve discovered so many talented webtoon artists thanks to 뉴토끼.