Saturday, December 2, 2023
HomeLatest Newsरास्ते को लेकर काफी समय से न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को राजस्व...

रास्ते को लेकर काफी समय से न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षो का कराया सुलह समझौता

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फतेहपुर) क़स्बा जहानाबाद के मोहल्ला चुनपुज में 5फुट रास्ते को लेकर सिविल न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है यह मुकदमा आबादी क़स्बा कोड़ा जहानाबाद अन्दर क्षेत्र का विवाद कमलादेवी पत्नी स्व0 लालाराम व रज्जन पुत्र अयोध्याप्रसाद के बीच काफी दिनों से चल रहा था किंतु 6 जुलाई 2020 को नायब तहसीलदार , नायब सिद्धान्त कुमार ,कानूनगो सोनेलाल, लेखपाल ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, न0प0 सभाषद अरविंद,सभाषद महेश चौरसिया,आदि राजस्व टीम के साथ एस0आई0 नीरज कुमार मौर्य,एस0एस0आई0 अर्जुन सिंह एच0सी0 ब्रजभूषण,आशीष, बैजनाथ आदि सभी विवादित स्थल पर पहुंच कर आपसी विवाद को सुलह समझौता के जरिये खत्म कराने के लिए दोनों पार्टियों को बुलाकर आपस मे विचार विमर्श करने के लिए कहा तो दोनों लोगो ने आपस मे बात कर आपस मे सुलह समझौता के लिए तैयार हो गए तथा राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन के सामने दोनो पक्षो ने 5 फ़ीट रास्ता छोड़कर अपना-अपना मकान बनाएंगे तथा अब आपस यह भी तय हुआ कि आज के बाद कोई विवाद नही करेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments