रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 नव वर्ष 2020 -21 के अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर एवं महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय का आज स्वागत कार्यक्रम सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में दिनांक 1 जुलाई 2020 दिन बुधवार को आयोजित किया गया इस अवसर पर उन्हें रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कमल कांत तिवारी संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश सतीश चंद गुप्ता सहित सुभाष सुभाष चिल्ड्रन होम इंचार्ज श्रीमती आशा सचान संजुला पांडे चाइल्ड लाइन कानपुर के श्री राम आनंद पाठक रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक श्री गौरव सचान ने नवनिर्वाचित रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति अध्यक्ष एवं महामंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह राठौड़ ने रोटरी क्लब कानपुर की मूर्ति की भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला और उन्हें नई ऊंचाइयों में ले जाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि पर्यावरण बच्चों की सुरक्षा एवं समाज के हित में अधिक काम किया जाए ।
रोटरी क्लब कानपुर की मूर्ति के नवनिर्वाचित महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय ने कहां की हम अपने अनुभव एवं रोटरी क्लब के वरिष्ठ साथियों के साथ मिलकर क्लब की गतिविधियों को और अधिक तेजी से चलाएंगे समाज के हर वर्ग के लिए जो कुछ बन पड़ेगा उसे मूर्त रूप दिया जाएगा क्लब में और अधिक सदस्यों को शामिल किया जाएगा और गतिविधियों को बहुआयामी बनाया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी रोटी जीम नोबल कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह राम प्रकाश वर्मा ,सतीश चंद गुप्ता श्रीमती आशा सचान , संजुला पांडे रामानंद पाठक गौरव सचान राजीव उपाध्याय विश्वजीत सिंह राठौर प्रमोद शर्मा सोनू आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री का सुभाष चिल्ड्रन होम में हुआ स्वागत
RELATED ARTICLES
ivermectin 6mg for humans – can you buy stromectol over the counter buy tegretol without a prescription
accutane 10mg ca – purchase dexamethasone online cheap buy generic zyvox
cheap amoxil pills – purchase amoxicillin sale ipratropium 100 mcg uk