जहानाबाद (फतेहपुर ) आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला चुनपुज में स्थापित कैलाश मन्दिर के बगल में स्थित सैकड़ो साल पुराने कब्रिस्तान (हजीरा ) में लबालब भरे पानी मे हजारो बुजुर्गों की कब्रें जल समाधि ले चुकी है । हजीरे ( कब्रिस्तान) में भरे पानी के सम्बंध में पूछे जाने पर आलम खान व नसीर मन्सूरी ने बताया कि यह सैकड़ो साल पुराना कब्रिस्तान है जिसको आज भी हजीरा के नाम से जॉना जाता है तथा दोनों लोगो ने संयुक्त रूप से हमारे संवाददाता को बताया कि नगर पंचायत की लापरवाही के चलते नगर में जलभराव की पुरानी समस्या से जहानाबाद की अवाम को राहत नही मिल सकी उन्होंने बताया कि इस कब्रिस्तान में जलभराव की समस्या के चलते भविष्य में लोगो को मुर्दों को दफनाने के लिए जगह भी नही रह जाएगी और लोगो के सामने एक विकराल समस्या खड़ी हो जाएगी ।
लगभग सौ साल पुराना हजीरा कब्रिस्तान हुआ जल मग्न
RELATED ARTICLES