Sunday, April 20, 2025
HomeBreaking Newsलड़की कपड़े बदल रही थी और ट्रॉयल रूम में दरवाजे के नीचे...

लड़की कपड़े बदल रही थी और ट्रॉयल रूम में दरवाजे के नीचे से झांक रहा था शोरूम मैनेजर, गिरफ्तार

युवती के कपड़े बदलने के दौरान दरवाजे के नीचे से झांक रहे मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कपड़े चेक कर रही महिला ने संदेह होने पर शोर मचाया। पुलिस पहुंची और CCTV फुटेज चेक किया।

लखनऊ के गोमतीनगर के रेड टेप शोरूम के ट्रायल रूम में युवती के कपड़े बदलने के दौरान दरवाजे के नीचे से झांक रहे मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कपड़े चेक कर रही महिला ने संदेह होने पर शोर मचाया। शिकायत पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो मैनेजर की करतूत साबित हो गई।

गोमतीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक वह पत्रकारपुरम स्थित रेड टेप शोरूम में कपड़े खरीदने गई थी। कपड़े खरीदने के बाद उसने चेक करने के लिए शोरूम के मैनेजर केशव से ट्रायल रूम के बारे में पूछा। वह ट्रायल रूम में गई तो उसे लगा कि दरवाजे के पास कोई खड़ा है। वह कपड़े बदलने लगी। इस बीच दरवाजे के नीचे से कोई झांकने लगा। शक होने पर वह चेंजिग रूम से बाहर आई। तब मैनेजर अपनी सीट पर जा रहा था। महिला ने मैनेजर केशव से कहा कि उसके कपड़े बदलने के दौरान कोई झांक रहा था। मैनेजर ने कहा कि दरवाजे के पास कोई नहीं गया था। सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो मैनेजर आनाकानी करने लगा। इस पर पीड़िता ने फोन कर पुलिस बुला ली। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय के मुताबिक जांच में पीड़िता के आरोप सही पाए गए। मुकदमा दर्ज कर आरोपित मैनेजर केशव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फुटेज में दिखी करतूत, करता रहा इनकार
इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय के मुताबिक आरोपित मैनेजर से पूछताछ की तो पहले वह ऐसी किसी भी तरह की हरकत करने से इनकार करता रहा। शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो मैनेजर केशव दरवाजे के नीचे से झांकता नजर आया। डीबीआर को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular