Saturday, January 18, 2025
HomeBreaking Newsलड़की से एकतरफा प्यार में मंगेतर को पीटकर मार डाला, निशानदेही पर...

लड़की से एकतरफा प्यार में मंगेतर को पीटकर मार डाला, निशानदेही पर नाले से मिली लाश

शिक्षक उस लड़की का मंगेतर था। लापता शिक्षक का शव पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर नाले से बरामद किया। दो दिन पहले शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के…

मुजफ्फरनगर में एक लड़की से एकतरफा प्यार करने वाले शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शिक्षक की हत्या कर दी। शिक्षक उस लड़की का मंगेतर था। तितावी थाना क्षेत्र के गांव अटाली से लापता शिक्षक का शव पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर नाले से बरामद किया। दो दिन पहले शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार शिक्षक की हत्या एकतरफा प्रेम में की गई है।

गांव अटाली निवासी योगेश छपार थाना क्षेत्र स्थित बरला इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। रविवार दोपहर शिक्षक घर से मुजफ्फरनगर सामान लेने गए थे, लेकिन रात भर वापस नहीं आए। इसके बाद शिक्षक की बहन शिमलेश ने थाने पर अपहरण कर हत्या की आंशका जताते हुए दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो शिक्षक की बाइक अमीरनगर में गन्ने के खेत में पड़ी मिली।

थाना प्रभारी मानवेंद्र भाटी ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर परमजीत निवासी रसूलपुर थाना चरथावल को हिरासत में लिया। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। परमजीत का दोस्त अमित, योगेश की मंगेतर से एकतरफा प्यार करता था। इसलिए परमजीत और अमित ने मिलकर योगेश की डंडों से पीटकर हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular