मन्नाइस्लाम/आज़म मंसूरी
जहानाबाद(फ़तेहपुर) कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर में जमीन को लेकर काफी समय से नगर पंचायत व रूहल अमीन अंसारी के बीच चला आ रहा विवाद का राजस्व टीम के सामने समझौता हो गया और अब किसी भी तरह का कोई भी विवाद नही रहा ।तथा उक्त विवादित जमीन की पैमाइश लेखपाल सुनील कुमार अपने साथियों के साथ नाप कर सोनकर की दीवार से रूहल की जमीन तक नाले के निर्माण हेतु नगर पंचायत दोनो पार्टियों में 12 फुट जमीन छोड़ने से इसी में सड़क व नाला सम्मिलित है ।