मन्नाइस्लाम/आज़म मंसूरी
जहानाबाद(फ़तेहपुर) आदर्श नगर पंचायत जहानाबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा गत वर्ष लोगो की सुविधा को ध्यान रखते हुए फाइवर के मंहगे सचल पेशाब घरों को लाखों रुपये खर्च कर क्रय करवाया और नगर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रखवाया गया था । लेकिन उनकी तरफजल्दी से कोई देखना भी मुनासिब नही समझता । और कुछ दिनों के बाद बिना रख रखाव व साफ – सफाई के चलते पेशाब घर शो पीस वनकर रह गए है । जिनकी हालत कबाड़ जैसी हो गई है । ओर यह ठूँठ बने खड़े नगर पंचायत का मुंह चिढ़ा रहे हैं पहली बात तो यहकि यह पेशाब घर चारों तरफ से खुले होने के कारण लोग वहाँ पेशाब करना तो दूर उनकी तरफ देखना भी उचित नही समझते है लोगो का कहना है कि नगर पंचायत के कुछ कार्य बिना सोंची समझी रणनीति के तहत किये गए हैं। इसी प्रकार नगर में जगह जगह पर डस्ट बिन रखवा तो दिये गए हैं। लेकिन उनकी भी देख रेख व रख रखाव के अभाव में कुछ तो टूट फुट कर कबाड़ में तब्दील हो गए है और कुछ गायब हो गए । और जो शेष बचे भी हैं वह भी अंतिम साँसे गिन रहे है। क्योंकि नगर पंचायत द्वारा कराए गये कार्यों के बाद दोबारा कोई भी कर्मचारी उनकी ओर पलटकर देखना उचित नही समझता है ।
Insightful piece
great article