जहानाबाद( फ़तेहपुर) कस्बे में लॉक डाउन एवं फ़िजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्णतयः पालन न होने से उप जिलाधिकारी आशीष सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलवन्त सिंह, तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा मय हमराहियों के टीम सहित लालूगंज, बाकरगंज, रामगंज, औरंगाबाद आदि स्थानों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फ़िजिकल डिस्टेंसिंग, मुँह में मास्क न होने के साथ ही दुकान के आगे अतिक्रमण के साथ साथ गोलाकार चिह्न व सेनेटाइजर आदि को न देखकर अधिकारियों ने दुकानदारो को जमकर फटकार लगाई तथा अतिशीघ्र सफ़ेद गोला बनाने एवं मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग करने की हिदायत दी। तथा बिना मास्क लगाए पाये गए दुकानदारो पर जुर्माना भी ठोका गया । अचानक की गई कार्यकाही से दुकानदारो में हड़कम्प मच गई । और खुद को छिपाने की कोशिश करने लगे इसी परिप्रेक्ष्य में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलवन्त सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 19 दुकानदारो से रु0-10 हजार जुर्माना वसूला गया। तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा के कथनानुसार लॉक डाउन एवं फ़िजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के निरीक्षण के दौरान 3 लोगो से रु0-11सौ का जुर्माना शुल्क वसूला गया तथा लालूगंज तिराहे पर अनुराग साड़ी सेन्टर के मालिक के विरुद्ध लॉक डाउन एवं फ़िजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
लालूगंज तिराहे के पास अनुराग साड़ी सेंटर के मालिक के विरुद्ध लॉक डाउन एवं फ़िजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर हुआ मुकदमा दर्ज
544
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- mostbet_hlot on बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता
- Srzbml on विपक्ष के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रदीप मिश्रा(MPD) पर लगाए गए संगीन आरोप हुवे बेबुनियाद
- Kathi on माननीय जिलाधिकारी कानपुर देहात से चाइल्डलाइन 1098 सर्विस का संचालन करने के लिए एनओसी जारी करने की की मांग
- Williamaccen on संजय पटेल पत्रकार विकास परिषद के बुन्देलखण्ड प्रभारी बनाएं गए
- Hktzyx on खानकाहे हुसैनी में परचम कुशाई की रस्म अदा की गयी
great article
stromectol 3 mg dosage – ivermectin for cov 19 generic tegretol 400mg