Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsलॉक डाउन के चलते रक्षाबंधन (भाई-बहन) का पवित्र पर्व रहा फीका

लॉक डाउन के चलते रक्षाबंधन (भाई-बहन) का पवित्र पर्व रहा फीका

आजम मन्सूरी/आयुष ओमर

जहानाबाद( फतेहपुर) सावन का आखिरी सोमवार व रक्षाबंधन दोनो ही महत्वपूर्ण पर्व एक साथ मनाए गए । सुबह से ही मिठाई व राखी की दूकाने दुल्हन की तरह लोगो ने सजा दिया था लेकिन सावन के आखिरी सोमवार को बारिश का होना पुरानी परंपरा है और यही वजह है कि आज दिनाँक 3 अगस्त 2020 को सुबह से अचानक घनघोर बादलों का झुंड आकाश में छा गया और फिर शुरू हो गया बारिश का तांडव नृत्य घनघोर बारिश के चलते दुकानदारो व ग्राहकों के बीच अफरा तफरी मच गई । घंटो बारिश के चलते मिठाई व राखी की दुकानों पर काफी असर पड़ा । बारिश के बंद होने के बाद बिक्री शुरू हुई । नगर के चौक, लालूगंज,डयोढ़ी मोड़ , बस स्टॉप , अमौली रोड आदि प्रमुख स्थानों पर दुकाने सजी देखी गई । इस सम्बंध में हलवाई राम बाबू, व राजेन्द्र ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल बिक्री फीकी रही। कोई खास लोगो में उल्लास नही देखा गया ।

RELATED ARTICLES

77 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular