कानपुर,पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा इस कोरोना महामारी कोविड-19 के समय जो लॉक डाउन किया गया इसके अंतिम दिन तक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड व एसोसिएशन के द्वारा खाना व राशन बांटा गया शहर के अंदर तमाम गरीबों को व मजदूरों को राशन के पैकेट बना कर दिए गए साथ ही साथ लंच पैकेट भी प्रतिदिन बांटे गए एवं बाहर से आने वाले तमाम प्रवासी मजदूरों को भी जो हाईवे में सड़क के रास्ते से जा रहे थे व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन के द्वारा अपने घरों की ओर जा रहे थे उनको भी भोजन के पैकेट व पानी दिया गया इस कार्य को एसोसिएशन लगातार 60 दिनों से कर रहा है इस कार्य को करने के लिए तमाम लोगों ने जो मसीह समाज के पादरी हैं व एसोसिएशन के सहयोगी हैं उन्होंने किया !पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य जो भलाई का है की तमाम गरीब लोगों को भोजन दिया जाए यह भलाई का कार्य चर्च एसोसिएशन लगातार कानपुर शहर में प्रत्येक सप्ताह करता रहेगा और उन लोगों की मदद के लिए जो भूखे हैं जिन्हें जरूरत है उनके लिए भोजन का इंतजाम सप्ताह में एक दिन करते रहेंगे ताकि हमारा शहर व तमाम जरूरतमंद लोग आत्मनिर्भर हो सकें और उनका पेट भी भर सकें इस कार्य में परमेश्वर हमारी मदद करें!जिनमें प्रमुख रूप से पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी अजीत एनशन ,पादरी संजय आल्विन, पादरी राजकुमार ,पादरी रवि कुमार, पादरी हरि सिंह, पादरी भीम सिंह ,पादरी बृजेश कुमार, भाई सुमित मसीह,भाई यशभ आल्विन,डॉक्टर सी डैनियल एवं अनय लोग सम्मिलित थे।
लॉक डाउन के शुरू से अब तक पास्टर्स एसोसिएशन ने बाटा राशन व भोजन
488
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Live Adult Cams on गीता श्लोक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण
- arkada casino бонусы для новичков on अधूरी गौशालाओं का कार्य तत्काल पूर्ण किया जायेः-अविनाश कुमार
- BrandonCam on प्राथमिक विद्यालयों से तराश रहे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का हुनर
- Curtiskeymn on झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव में मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- Curtiskeymn on डिप्लोमा इंजीनियर संघ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के हरदोई कार्यकारिणी का हुआ गठन
Outstanding feature
Excellent write-up
Outstanding feature