Friday, February 7, 2025
Homeप्रमुख खबरेंलोक कल्याण के लिए कामतानाथ चित्रकूट में टेका माथा

लोक कल्याण के लिए कामतानाथ चित्रकूट में टेका माथा

लोक कल्याण के लिये उप संपादक जी ने कामतानाथ मे माथा टेका चित्रकूटधाम मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन रास्ट्रिया उपाध्यक्ष श्री शिव सागर शोंनकर उप संपादक ने नशा मुक्त भारत के लोक प्रिय केंद्रीय मंत्री आदरणीय कौशल किशोर जी जननायक के मिशन की सफलता के लिये कामतानाथ जी के दरवार मे माथा टेकते हुए लोक कल्याण के लिये आशीर्वाद की कामना करते हुए समस्त प्रदेश वाशियो से अपील की कि जो परिवार अभी तक किसी भी प्रकार का नशे का सेवन नही करते वह आजीवन नशे से दूर रह कर प्रधानमंत्री जी के सपनो को पुरा करने एवं पूज्य पीठाधिस्वर गुदेव महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जैसा प्रदेश जी नौ जावानो को बनकर मात्र भूमि को गौरवानीत करने के लक्ष का आवाहन किया जिसके लिये परम पूज्य महेश दास महाराज जी ने भी इस पवित्र मुहिम को गति प्रदं करने के लिये विभिन्न प्रदेशो मे फैले अपने भक्तों के माध्यम से मुहिंम् को गति प्रदान करने के लिये आशीर्वाद प्रदान किया श्री सोंनकर ने प्रधान मंत्री के लखनऊ अगमंन पर उनके कल्याण कारी शब्दो को अंगीकार करते हुए धरातल मे स्थापित करने के लिये एसोसिएशन के समस्त इकाईयो को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये

RELATED ARTICLES

66 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular