कानपुर| विकलांग एसोसिएशन ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। शिविर मे विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण किया गया | विकलांगजनो ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग रखी। शिविर में विकलांग विवाह पुरस्कार , रेलवे रियायति प्रमाण पत्र,रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड, विकलांग पेन्शन, कृतिमअंग उपकरण,दुकान संचालन ऋण योजना व सरकारी योजनाओ के फार्म भी भरे गये। यह जानकारी विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विकलांगजनो ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग रखी है। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विकलांग बोर्ड चालू करने की मांग की जाएगी। उन्होने बताया की विकलांगजनो का सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण शुरू किया गया है। जो विकलांग व्यक्ति सामूहिक विवाह व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं। वो 9838111506 पर व शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया मे प्रत्येक रविवार को लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा,जौहर अली, अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे।
Excellent write-up
Outstanding feature
ivermectin 3mg tabs – candesartan 16mg usa buy tegretol 200mg pills
buy isotretinoin 40mg generic – buy isotretinoin 20mg generic zyvox 600 mg over the counter
amoxicillin over the counter – buy amoxil pills for sale combivent cost