आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई में कार्यरत तनवीर आलम की सामुदायिक स्वादथ्य केंद्र जहानाबाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बकेवर की आशाबहू सावित्री देवी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । इस खबर के सुनते ही हलचल मच गई । ज्ञातव्य हो कि तनवीर आलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद आये हुए थे व सभी कर्मचारियों से मुलाकात भी की तथा चाय नाश्ता भी किया इस सब के बाद तनवीर आलम की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई । इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगो के सैंपल लिए गए किन्तु अभी तक रिपोर्ट नही आई है फिर भी डॉक्टर लोग ओपीडी में मरीजो का इलाज कर रहे थे जबकि लोगो मे भय व्याप्त है क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में डॉक्टर पॉज़िटिव मरीज से मिल चुके थे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के अधीक्षक डॉ0 जे पी वर्मा से हुई बात चीत में उन्होंने बताया कि जब तक रिपोर्ट नही आ जाती है या कोई दूसरा डॉक्टर नही आ जाता तब तक मजबूरी में इलाज करना पड़ेगा ।
Insightful piece
great article