Sunday, April 20, 2025
HomeLatest Newsविगत 4 साल से अधूरे पड़े नाले का उपजिलाधिकारी बिन्दकी ने किया...

विगत 4 साल से अधूरे पड़े नाले का उपजिलाधिकारी बिन्दकी ने किया निरीक्षण तथा 22 जुलाई 20 तक कार्य पूर्ण कराने पर दिया जोर

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फतेहपुर,) क़स्बा कोड़ा जहानाबाद में उप जिलाधिकारी बिन्दकी आशीष यादव व थाना प्रभारी सन्तोष शर्मा के साथ 1करोड़ 40 लाख की लागत से बना अधूरा नाला जिसमे ठकुरन गली , औरंगाबाद, मलिकपुर, रामचौरा,बाकर गंज, केवटरा ,लालूगंजआदि का पानी तालाब से होते हुए बाहर चला जाता था जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए 4साल पहले बाकरगंज तालाब से लेकर कोड़ा रजबहा तक जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत 1करोड़ 40 लाख की लागत से नाला निर्माण हेतु नगर पंचायत द्वारा परियोजना प्रवन्धक कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसिंग जल निगम इलाहाबाद को धन अवमुक्त किया था जिस पर 500 मीटर नाला का निर्माण किया गया था शेष नाला जो कि बाकी है उसकी जांच के लिए उपजिलाधिकारी बिन्दकी ने नाले का निरीक्षण किया जिसपर थाना प्रभारी सन्तोष शर्मा साथ मे चलते हुए लोगो को समझाते हुए दिखे जिलाधिकारी ने नाला पूर्ण होने की तिथि 22 जुलाई 2020 रखी लेकिन जेई प्रभुदयाल से उप जिलाधिकारी ने जब बात की तो जेई ने कार्य पूर्ण होने में 2माह लग जाने की बात कही जिसपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होना चाहिए । नाले के निरीक्षण के बाद लालूगंज बाजार ,रामगंज, बाकरगंज चौक आदि का पैदल मार्च भी किया । सभी को गाइड लाइन के अनुसार दुकानों में सेनेटाइजर व दुकानों के बाहर फ़िजिकल डिस्टेंसिंग व गोलो का होना अनिवार्य बताया तो वही कुछ लोग यह कहते हुए भी सुने गए कि 4 साल से काम पूरा हो रहा है देखना है कि काम पूरा होगा भी या नही । और कार्य होते होते बारिश खत्म हो जायेगी । इस मौके पर नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय सिद्धान्त कुमार कानून गो ,सोनेलाल लेखपाल,ब्रजेन्द्र सिंह, एस आई नीरज कुमार मौर्य, सभाषद महेश चौरसिया, राजेश वाजपेयी आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

  1. Xổ số Trà Vinh – một trong những nhà đài uy tín nhất hiện nay, đã trở thành món ăn tinh thần không thể thiếu của hàng triệu người. Bạn đã biết cách tham gia và tăng cơ hội trúng thưởng chưa? Cùng Dự đoán Xổ số Trà Vinh khám phá ngay những bí quyết thú vị! xổ số trà vinh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular