आजम मन्सूरी/ आयुष ओमर
जहानाबाद(फ़तेहपुर) कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर के तालाब के पानी को नाले द्वारा पास कराकर कोड़ा माइनर के साइफन तक पहुंचाने हेतु नाले का निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है । इसी के चलते लालूगंज में नाले की खोदायी जेसीबी द्वारा की जा रही है ।27 जुलाई 2020 को खोदायी के दौरान जे सी बी अचानक सड़क के किनारे खड़े 11 हजार बोल्टेज की विद्युत आपूर्ति हेतु बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंभों को खड़ा किया गया है तथा इन खंभो में 11 हजार वोल्टेज विद्युत करेंट दौड़ रहा था । उसी समय अचानक जेसीबी के टकराने से खंभा सड़क पर आ गिरा लेकिन सौभाग्य वस बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया । खम्भे के गिरते ही भगदड़ मच गई लोग अपने प्राण बचाकर भाग खड़े हुए
great article
Excellent write-up