Monday, April 28, 2025
HomeLatest Newsविपक्ष के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रदीप मिश्रा(MPD) पर लगाए...

विपक्ष के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रदीप मिश्रा(MPD) पर लगाए गए संगीन आरोप हुवे बेबुनियाद

साजिश के तहत भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रदीप मिश्रा (MPD) पर लगाया गया था लड़की भगाना का आरोप

बताते चले कि विगत दिन पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रदीप मिश्रा(MPD) पर लड़की को भगाने का आरोप लगा था जिसपर प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप मिश्रा पर लड़की का अपहरण व जबरन शादी करने का आरोप भी लगाया गया साथ ही विपक्ष द्वारा भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं पर भी इस प्रकरण में शामिल होने का आरोप लगया गया था जिसपर लड़की के परिवार जनों के आरोपो के चलते थाना बिधनू द्वारा एन.सी.आर भी दर्ज की गई पर सत्य कुछ और ही था मामले में जुटी बुधनु पुलिस ने जब कोमल वर्मा का इस मामले में बयान लिया तो लगाए गए सभी आरोप मात्र एक साजिश बनकर रह गए और कोमल वर्मा ने अपने बयान में बताया कि प्रदीप मिश्रा से मैने अपनी मर्ज़ी से शादी की है मुझपर किसी का कोई दबाव नही है नाही कोई जोर जबरदस्ती की गई मैं अपनी मर्ज़ी से प्रदीप मिश्रा से शादी करना चाहती थी और कि भी कुछ राजनैतिक लोगो द्वारा मेरे परिवार को साथ लेकर मेरे पति की छवि को बदनाम करने की साज़िश की गई है प्रदीप मिश्रा(MPD) की पत्नी कोमल के इस बयान से प्रदीप मिश्र पर लगाए गए सारे आरोप झूठे साबित हुवे इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदीप मिश्रा को कुछ राजनैतिक दलों द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया गया था पर सच्चाई के आगे झूठी साज़िश में विपक्ष नाकाम हो गया प्रदीप मिश्रा व उनकी पत्नी कोमल ने तुरंत शपथ पत्र बयान के साथ कहा कि उनकी पत्नी कोमल अपने पिता की सम्पत्ति को खुद से त्यागती हूँ और कोमल अपने पति के साथ आज खुशहाल जीवन अपने ससुराल मे गुजार रही है

RELATED ARTICLES

81 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular