कानपुर 12 अगस्त बुधवार 2020 उत्तर भारत का 160 वर्ष प्राचीन दक्षिण भारतीय तिवारी परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला कानपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत विधि विधान से कोरोना महामारी से उद्धार हेतु विशेष प्रार्थना के साथ एकान्त वातावरण में मनाई गई। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण सहित सभी विग्रहो का नारद पंचरात्रि विधि से मंत्रोउचारण के साथ दूध, दही, सुगंधि, हल्दी, चन्दन, गंगाजल, गुलावजल आदि से तिरुमंजन विशेष स्नान कराया गया यह तिरुमंजन अभिषेक एवं पूजन मंदिर के व्यास पंडित करुणा शंकर प्रधान अर्चक आचार्य सुरजदीन, आचार्य अश्वनी, आचार्य रवि के द्वारा मंदिर प्रबंन्धक अभिनव नारायण तिवारी के निर्देशन में सम्पन्नं हुआ। मंदिर के प्रधान अर्चक द्वारा देश में अमन चैन और कोरोना महामारी से उद्धार हेतु विशेष प्रार्थना की गई। जयकारे के साथ मध्यरात्रि ठीक 12 बजे घण्ट घड़ियाल एवं शंखनाद घोष नगाड़ो की थाप पर जन्म महाआरती हुई। प्रधान अर्चक द्वारा भगवान की पुष्पांजलि की गयी महाप्रसाद में पंचामृत , मखाना , चिरौंजी , बीजा , रामदाना , नारियल , पेड़ा , बर्फी, फल , पंजीरी आदि का भोग लगाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर प्रबंन्धक अभिनव नारायण तिवारी एवं अध्यक्ष मुकुल विजय नारायण तिवारी तथा प्रमुख सेवक राघव नारायण तिवारी के देखरेख में विश्वव्यापी कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर के गर्भगृह में संम्पन्न हुआ।
विश्व्यापी कोरोना महामारी से उद्धार हेतु विशेष प्रार्थना के साथ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला में मनाई गई
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
great article
I tried a new wellness retreat recommended by 달리머넷 and loved it!
여기여 takes the stress out of finding quality news sources.
ivermectin 6mg oral – ivermectin 6 mg for humans for sale oral tegretol 400mg