नई दिल्ली -5जून- विश्व पर्यावरण दिवस, स्वच्छ पर्यावरण हमारे स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं, सम्पूर्ण मानव अस्तित्व के लिए कितनी आवश्यक है,इसे हम भुला नही सकते हैं कोरोना महामारी कोविड-19 जैसे संकट के बीच आज विश्व के बुद्धिजीवी समुदाय को सबसे अधिक उद्वेलित कर रहा है. कोरोना काल में वायु और जल प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है, करीब 30 % तो कहीं 40% तक. गंगा साफ़ दिखने लगी है. अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा हो तो हमारी रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत रहती है. फिर कोरोना या अन्य बीमारियों से हम सुरक्षित रह सकते है.
आइये, विश्व पर्यावरण दिवस पर आज एक पौधा लगा कर हम संकल्प ले कि कोरोना महामारी बीमारी संकट के गुजर जाने के बाद भी हम पर्यावरण का संरक्षण करते रहेंगे और सम्पूर्ण ब्रहमांड में सबसे ख़ूबसूरत Planet, जीवनदायनी इस धरती को जैसा हमें हमारे पूर्वजों ने हमें सौंपा था, अपनी अगली पीढ़ी को हम उससे बेहतर रूप में उन्हें सुपुर्द करेंगे.
Outstanding feature