21 से 24 मई 2020 को होने वाली ऑनलाइन विश्व योगासन प्रतियोगिता में भारत सहित 12 देशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया वा अपने जटिल आसनों का प्रदर्शन किया।
जिसमें डीपीएस बर्रा कानपुर के छात्र श्रेयांश झा ने स्वर्ण पदक और उनके गुरु अमित योगी ने भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया।
श्रेयांश झा का कहना है विश्व स्वर्ण पदक जीतना मेरा एक सपना था इसकी प्रेरणा मुझे मेरे माता पिता से मिली जिसके बाद मेरी कला को निखारने वाले मेरे गुरु अमित योगी जीने आज मुझे विश्व विजेता बना दिया यह प्रतियोगिता मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी क्योंकि इस प्रतियोगिता में मेरे गुरु जीने मेरे साथ प्रतिभाग किया
विश्व योगासन प्रतियोगिता में श्रेयांश झा और अमित योगी को स्वर्ण पदक
RELATED ARTICLES